LPG Gas Latest Price: Government Increased Price of Domestic Gas Cylinder by Rs 70

LPG Gas Latest Price: त्योहारी सीजन में महंगाई की एक और मार, 70 रुपए बढ़ गए रसोई गैस के दाम, अब रिफलिंग के लिए देने होंगे इतने रुपए

त्योहारी सीजन में महंगाई की एक और मार, 70 रुपए बढ़ गए रसोई गैस के दाम, LPG Gas Latest Price: Government Increased Price of Domestic Gas Cylinder by Rs 70

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 11:23 AM IST
Published Date: October 8, 2024 11:23 am IST

ढाकाः LPG Gas Latest Price भारत में इन दिनों नवरात्र की धूम है। जगह-जगह पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। शक्ति आराधना के इस पर्व को पड़ोसी देश नेपाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू इन पर्व को हिंदू भी मनाते हैं। त्योहारी सीजन के बीच आम आदमी को एक बड़ा झटका लगा है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है।

Read More : Jammu-Kashmir Assembly Election Result Live : इल्तिजा मुफ्ती हुई पीछे, जानें क्या है उमर अब्दुल्ला का हाल 

LPG Gas Latest Price दरअसल बांग्लादेश की सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। दुर्गा पूजा से पहले गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाना यहां की जनता के लिए किसी झटके से कम नहीं है। बता दें कि बांग्लादेश में रहने वोल हिंदू दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो सरकार ने एलपीजी गैस के दाम में 35 टका की बढ़ोतरी की है। वहीं, बात करें पिछले 4 महीने की तो यहां पिछले 4 महीने में गैस की कीमतों में 100 टका (भारतीय मुद्रा के अनुसार 70 रुपए) की बढ़ोतरी की गई है।

Read More : Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की आंधी, भाजपा अध्यक्ष रैना भी पिछड़े, यहां देखें हॉट सीटों का हाल 

बांग्लादेश ऊर्जा विनियामक आयोग (बीईआरसी) के अनुसार, फरवरी से पहले कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है। बीईआरसी हर महीने एलपीजी की कीमत को संशोधित करता है। एलपीजी का आयात मूल्य अपरिवर्तित रहा है, डॉलर की मजबूती के कारण कीमत में थोड़ी वृद्धि हुई है। बीईआरसी के अनुसार, पिछले चार महीनों में 12 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 टका की वृद्धि हुई है। जुलाई में कीमतों में बढ़ोतरी शुरू हुई, जब 12 किलो के सिलेंडर की कीमत 3 टका बढ़ी। अगस्त में 11 टका बढ़कर 1,377 टका हो गई। सितंबर तक कीमत 1,421 टका तक पहुंच गई और इस महीने इसमें 35 टका और बढ़ गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers