LPG Gas E KYC Update: गैस सिलेंडर धारकों के लिए खुशखबरी.. केवाईसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान, सुनकर झुम उठेंगे आप |LPG Gas E KYC Update

LPG Gas E KYC Update: गैस सिलेंडर धारकों के लिए खुशखबरी.. केवाईसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान, सुनकर झुम उठेंगे आप

LPG Gas E KYC Update: गैस सिलेंडर धारकों के लिए खुशखबरी.. केवाईसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान, सुनकर झुम उठेंगे आप

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2024 / 01:21 PM IST, Published Date : July 10, 2024/1:10 pm IST

LPG Gas E KYC Update: नई दिल्ली। क्या आपके पास भी एलपीजी गैस स‍िलेंडर का कनेक्‍शन है और आपने अभी तक KYC नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ी राहत देते हुए साफ किया कि LPG सिलेंडर के लिए E-KYC करने की कोई टाइम ल‍िम‍िट नहीं है। यह जवाब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसनके एक पत्र के जवाब में दिया है।

Read more: PM Modi Austria Visit: रूस के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ भव्य स्वागत, देखें VIDEO 

कांग्रेस नेता ने लिखा था पत्र

बता दें कि केरल कांग्रेस के नेता ने कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर कहा था कि रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों में “पंजीकरण प्रक्रिया”(केवाईसी) पूरी करने के केंद्र सरकार के कथित निर्देश से कई लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को परेशानी हुई है। गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग रही हैं और उन्हें असुविधा हो रही है। न्होंने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वार्ड स्तर और अक्षय केन्द्रों पर एक विशेष प्रणाली स्थापित करने का सुझाव दिया था। इस पर मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब दिया।

इस वजह से हो रही E-KYC

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा क‍ि फर्जी खातों को खत्म करने और कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की फर्जी बुक‍िंग को रोकने के लिए ऑयल मार्केट‍िंग कंपनियां (OMC) एलपीजी कस्‍टर के ल‍िए ईकेवाईसी को लागू कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ क‍िया क‍ि E-KYC की प्रक्रिया प‍िछले आठ महीने से ज्‍यादा समय से चल रहा है। हमारा मकसद केवल यह तय करना है क‍ि असली कस्‍टमर को ही एलपीजी सर्व‍िस प्राप्‍त हो।

Read more: Bihar Police SI Result: पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर बने दारोगा, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली सफलता… 

शोरूम पर भी कर सकते हैं संपर्क 

KYC प्रक्रिया के बारे में बताता हुए मंत्री पुरी ने जानकारी दी कि LPG स‍िलेंडर की ड‍िलीवरी के समय ही गैस एजेंसी का कर्मचारी ग्राहक के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करता है। स‍िलेंडर की डिलीवरी करने वाला शख्‍स अपने मोबाइल के जर‍िये एक ऐप के माध्‍यम से ग्राहक के आधार क्रेडेंशियल्स को कैप्‍चर करता है। इस पूरी प्रक्रिया में कस्‍टर के रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, ज‍िसका उपयोग करने से प्रोसेस को पूरा क‍िया जा सकता है। वहीं, ग्राहक अपनी सुविधानुसार ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटर के शोरूम पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ग्राहक खुद कर सकते हैं KYC 

इसके अलावा ग्राहक ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों के ऐप को इंस्टॉल करके अपना KYC प्रोसेस खुद पूरा कर सकते हैं। पुरी ने यह भी बताया क‍ि ऑयल मार्केट‍िंग कंपन‍ियों या केंद्र सरकार की तरफ से ईकेवाईसी कंप्‍लीट करने की कोई टाइम ल‍िम‍िट नहीं है। इतना ही नहीं गैस सिलेंडर धारकों LPG ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटर के शोरूम पर जाने की जरूरत भी नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp