नई दिल्ली। LPG cylinder became cheaper by Rs 171 आज यानी एक मई है और आज से कई चीजों के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसी मौके पर आज रसोई गैस के दाम भी सस्ता हो गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर कई शहरों में 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। यानी आज से दिल्ली में में 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
LPG cylinder became cheaper by Rs 171 यदि आपको याद हो तो एक अप्रैल 2023 को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 92 रुपये की कमी की गयी थी। हालांकि उससे पहले एक मार्च को एक झटके में ही कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ाने का काम तेल कंपनियों ने किया था। आपको बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट पूरे साल घटते-बढ़ते नजर आए।
दिल्ली 1103
कोलकाता 1129
मुंबई 1112.5
चेन्नई 1118.5
पटना 1201
लेह 1340
अगले साल मार्च तक दूध खरीद की डिजिटल व्यवस्था लागू…
12 hours ago