नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) वाहन बनाने वाली कंपनी लोहिया ऑटो ने ‘योद्धा’ ब्रांड से इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन पेश किया है। कंपनी ने इसके साथ 2027 तक तीन लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह कहा।
लोहिया ऑटो अपनी विस्तार योजनाओं के तहत 20 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पूर्व में कर चुकी है।
बयान के अनुसार, लोहिया ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पाद खंड का विस्तार करते हुए नए ब्रांड ‘योद्धा’ को भारत मंडपम में चल रहे ‘ईवी एक्सपो’ में पेश किया। योद्धा’ के प्रारंभिक उत्पाद पोर्टफोलियो में एल5 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन शामिल हैं, जिनमें यात्री के लिए ई5 पैसेंजर और माल ढुलाई के लिए ई5 कार्गो जैसे मॉडल हैं।
‘योद्धा’ अपने पोर्टफोलियो के विस्तार से ई3डब्ल्यू खंड की विविध जरूरतों को पूरा करेगी। इसका पहला एल5 यात्री इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन की शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
लोहिया ऑटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आयुष लोहिया ने कहा, “लोहिया ऑटो में हमारा संकल्प हमेशा नवाचार और विश्वास पर केंद्रित रहा है… हम योद्धा ब्रांड के तहत केवल इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन नहीं बना रहे हैं, बल्कि हम भारत के असली योद्धाओं को सशक्त बना रहे हैं। हमारा मिशन उन लोगों को सम्मानित करना है जो अपने परिवारों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, अपने सपनों को साकार करते हैं, और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं।’’
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राज्य एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष…
57 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण नौ
1 hour ago