लॉकहीड मार्टिन के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की |

लॉकहीड मार्टिन के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

लॉकहीड मार्टिन के सीईओ ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

:   Modified Date:  July 19, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : July 19, 2024/3:24 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जिम टेसलेट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता की सराहना की। यह मुलाकात बृहस्पतिवार को हुई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टेसलेट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। लॉकहीड मार्टिन भारत-अमेरिका एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगिक सहयोग में एक प्रमुख भागीदार है। हम ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के सपने को साकार करने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं।”

एक्स पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लॉकहीड मार्टिन ने एक पोस्ट में कहा, ”सीईओ जिम टेसलेट माननीय नरेन्द्र मोदी से मिले। तीन दशकों से अधिक समय के एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में, हम स्थानीय उद्योग की होनहार प्रतिभा और क्षमताओं को पहचानते हैं। हम दोनों देशों के बीच रक्षा और औद्योगिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)