Loan kaise le

अगर आपने भी लिया है लोन तो छोड़ दें EMI की चिंता, इस फॉर्मूले को अपनाकर करें बचत

Loan kaise le इस फॉर्मूले से लें लोन...कभी बोझ नहीं बनेगी EMI, कर पाएंगे हर महीने बचत, लोन लेने से पहले करें ये काम

Edited By :  
Modified Date: April 23, 2023 / 11:33 AM IST
,
Published Date: April 23, 2023 11:24 am IST

Loan kaise le: व्यक्ति कोई जरूरत की चीज के लिए लोन लेते है लेकिन लोन लेने के बाद आपको उसे चुकाना भी होता है। आप हर महीने EMI के रूप में लोन चुकाते हैं। EMI आपके कर्ज की राशि पर निर्भर करेगी। आप जितना लंबे समय के लिए लोन लेंगे आपको उतना अधिक ब्याज चुकाना होगा। अक्सर बड़े लोन की EMI लंबे समय तक चुकानी पड़ती है। इसलिए लोन हमेशा अपनी कमाई को कैलकुलेट करने ही लेना चाहिए। ताकी आप आसानी से हर महीने उसकी EMI भर सकें।

खर्च का लगाएं हिसाब-किताब

Loan kaise le: आप हर महीने EMI के रूप में कितनी राशि भर सकते हैं। इसका अनुमान लगाने के लिए सबसे पहले अपने खर्चों का कैलकुलेशन कर लें। अगर किराये के घर में रहते हैं, तो उसका रेंट, राशन, बच्चों की स्कूल फीस और कुछ इमरजेंसी के लिए अतिरिक्त पैसे को मिलाकर अपना बजट तैयार कर लें। इसके बाद जो आपके पास पैसे बचेंगे उससे ये अनुमान लगाना आसान हो जाएगा कि आप कितनी EMI भर पाएंगे। इस बात का खास ध्यान रखें कि लोन उतना ही लें, जिसकी EMI आप आसानी से भर सकें।

इनकम के हिसाब से लें लोन

Loan kaise le: किसी भी व्यक्ति की कमाई का कितना हिस्सा EMI में जाना चाहिए इसका अनुमान आप डेट टू इनकम रेश्यो कैलकुलेट करके भी लगा सकते हैं। इसे पता चल जाएगा कि इनकम का कितना फीसदी हिस्सा लोन चुकाने पर खर्च होता है। आमतौर माना जाता है कि किसी का भी डेट टू इनकम रेश्यो 35 से 40 फीसदी तक ही होना चाहिए। मान लीजिए अगर आपकी महीने की कमाई 40 हजार रुपये है, तो EMI 14,000 से 16,000 रुपये के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकते हैं।

यहां समझौता न करें

Loan kaise le: EMI की राशि को कम करने के लिए लोन के चुकाने की अवधि को आगे बढ़ाने से बचना चाहिए। इससे कर्ज की लागत बढ़ जाती है और आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है। लोन की EMI तय करते वक्त आपको अपनी सेविंग को भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप पहले से किसी SIP में पैसे डाल रहे हैं, तो उसे बंद ना करें। क्योंकि वो एक सेविंग का अहम जरिया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर अगर आप लोन लेते हैं, तो आसानी से हर महीने उसकी EMI भर पाएंगे।

लोन लेने से पहले करें ये काम

Loan kaise le: लोन लेते वक्त सेविंग से किसी भी तरह का समझौता नहीं करें। खास तौर पर अगर आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सेविंग में कुछ पैसे डाल रहे हैं, तो उसे किसी भी हालत में बंद नहीं करें। अगर आप तमाम खर्च को कैलकुलेट करने के बाद बचने वाली राशि के हिसाब से लोन लेते हैं, तो आप आसानी उसकी EMI भर पाएंगे और कर्ज को चुका देंगे। लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना अन्य बैंकों से जरूर कर लें।

(नोटः लोन लेने से पहले जरूर किसी वित्तीय एक्सपर्ट्स से सलाह लें।)

ये भी पढ़ें- ऐसे होगा सबका साथ, सबका विकास, पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया फॉर्मूला

ये भी पढ़ें- ब्रिटिश सांसद ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की सराहना की, आंबेडकर से जुड़ा है मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers