एलआईसी ने एनएमडीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेची |

एलआईसी ने एनएमडीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

एलआईसी ने एनएमडीसी में दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 09:43 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 9:43 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी दो प्रतिशत घटा दी है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सौदे के बाद, सरकारी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 5.6 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.6 प्रतिशत थी।

एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने सितंबर, 2023 से दिसंबर, 2024 तक की अवधि में बाजार बिक्री की एक शृंखला के माध्यम से एनएमडीसी में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानी दो प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है।

एनएमडीसी के वोटिंग अधिकार वाले इक्विटी शेयरों में एलआईसी की हिस्सेदारी 22,31,79,025 शेयरों (7.6 प्रतिशत) से घटकर 16,40,59,791 शेयर (5.6 प्रतिशत) रह गई है।

पिछले महीने एलआईसी ने कहा था कि उसने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है और कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.88 प्रतिशत कर दी है।

शुक्रवार को एनएमडीसी का शेयर बीएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers