LIC scheme will get a return of Rs 25 lakh

रोजाना 45 रुपये बचाकर बन जाएं 25 लाख के मालिक, LIC की ये स्कीम दे रही सुनहरा मौका

LIC scheme will get a return of Rs 25 lakh LIC ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बीमा योजना लॉन्च किया है। न्यूनतम बीमित राशि 1 लाख रुपये है

Edited By :  
Modified Date: February 2, 2023 / 03:04 PM IST
,
Published Date: February 2, 2023 3:04 pm IST

LIC scheme will get a return of Rs 25 lakh: भारतीय जीवन बीमा निगम भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी जीवन बीमा कंपनी है। LIC ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की बीमा योजना लॉन्च किया है। इसमें से एक है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी। यह प्रीमियम टर्म पॉलिसी उन पॉलिसीधारकों के लिए दोहरा बोनस लाभ प्रदान करती है जो एक निश्चित अवधि के लिए पॉलिसी में निवेश करते हैं।

Read more: 3 बच्चों की मां को देखकर धोखा खा जाते हैं लोग, तस्वीरें देख आप भी नहीं लगा सकेंगे उम्र का अंदाजा

25 लाख रुपये तक की बीमा राशि के लिए सिर्फ 45 रुपये रोज निवेश करें

5 लाख रुपये की न्यूनतम राशि के साथ, आप जीवन आनंद पॉलिसी के साथ 25 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकते हैं। इस लाभ को प्राप्त करने के लिए, आपको 35 वर्षों के लिए पॉलिसी में निवेश करना होगा और प्रति माह 1,358 रुपये या प्रति वर्ष 16,300 रुपये जमा करना होगा। यह सिर्फ 45 रुपये प्रति दिन के निवेश के लिए काम करता है।

जरूरी डॉक्यूमेंट

जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने के लिए, आपके पास ये जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए—

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड

पॉलिसीधारकों के लिए मृत्यु लाभ और राइडर लाभ—

LIC scheme will get a return of Rs 25 lakh: जीवन आनंद पॉलिसी मृत्यु लाभ और राइडर लाभ भी प्रदान करती है। अगर किसी पॉलिसीधारक की मेच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी व्यक्ति को 125 प्रतिशत तक मृत्यु लाभ प्राप्त होगा। इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमित राशि 1 लाख रुपये है, जिसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

Read more: लॉन्च से पहले फिर से स्पॉट हुई Mahindra Thar 5-डोर, सिंगल पैन सनरूफ के साथ आई नजर, नॉनस्टॉप हो रही बुकिंग 

इसके अलावा, राइडर बेनिफिट एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी, एक्सीडेंट बेनिफिट, न्यू टर्म राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट के लिए कवरेज प्रदान करता है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करने पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers