नई दिल्ली: LIC Kanyadan Policy इस महंगाई के दौर में मीडिल क्लास लोगों को जीवन यापन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं से लेकर हर चीज के दाम दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक पिता को सबसे ज्यादा चिंता रहती है तो वो है अपनी बेटी की शादी की। हालांकि सरकार ने बेटियों की शादी के लिए कई योजनाएं बनाई है, लेकिन इससे मिलने वाला पैसा कहां पूरा हो पाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करने से पिता को बेटी की शादी के लिए 31 लाख रुपए मिलेंगे।
LIC Kanyadan Policy देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पॉलिसी में आप अपनी बेटी के जन्म के साथ ही शादी के लिए पैसा जोड़ना शुरू कर सकते है और जब बेटी की उम्र शादी योग्य होगी तो आपको मैच्योरिटी में 31 लाख रुपए तक मिल सकते हैं। आप रोज अगर सिर्फ 151 रुपए भी बचाते हैं तो बेटी की शादी के लिए आपके पास 31 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। वहीं इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत आपको टैक्स में छूट भी मिलती है।
Read More: प्री-यूनिवर्सिटी कक्षाएं और डिग्री कॉलेज 16 फरवरी से खुलेंगे.. यहां के लिए आदेश
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए और बेटी की आयु 1 साल से कम नहीं होनी चाहिए। यह प्लान 25 के लिए मिलेगा, लेकिन प्रीमियम 22 साल ही देना होगा। आपकी और बेटी की अलग-अलग उम्र के हिसाब से भी यह पॉलिसी मिलती है। कन्यादान पॉलिसी में अगर आप रोजाना सिर्फ 151 रुपए भी बचाते हैं तो महीने में 4530 रुपए का निवेश करना पड़ेगा और 25 साल बाद पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको पूरे 31 लाख रुपए मिलेंगे।
Read More: शादी समारोह के दौरान दुल्हन की मौत, मंडप से उठनी थी डोली, लेकिन उठी अर्थी