LIC Jeevan Shanti Scheme: क्या आप भी किसी ऐसे स्कीम की तलाश में हैं, जिसमें निवेश करने पर बेहतर रिटर्न मिले औक बुढ़ापे में पैसों की दिक्कत न हो, तो हम आपको यहां एक बेहतरीन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। LIC की जीवन शांति स्कीम में आप एक बार निवेश करके तुरंत पेंशन सुविधा ले सकते हैं। हालांकि, आप चाहे तो इसे बाद में ले सकते हैं। इस स्कीम में आपको बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा की गारंटी मिलती है। आइए जानते हैं कैसे…
जीवन शांति स्कीम
LIC की जीवन शांति स्कीम एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है, जिसमें परचेस प्राइस का एकबार में भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके बदले एलआईसी आपको आजीवन निश्चित अंतराल पर एक नियमित रकम का भुगतान करती रहेगी। इस स्कीम में आप पेंशन 5, 10, 15 या 20 साल बाद शुरू करा सकते हैं। यह राशि आप मासिक, त्रैमासिक, अर्ध- वार्षिक या सालाना तौर पर ले सकते हैं। इस नियमित भुगतान राशि को एन्युटी कहा जाता है। इस योजना में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डिफर्ड एन्युटी। इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को भुगतान तुरंत मिलने लगता है। वहीं, डिफर्ड एन्युटी में निश्चित सालों बाद राशि प्राप्त कर सकते हैं।
किसके लिए ज्यादा फायदेमंद है स्कीम
इस स्कीम में निवेश करने के लिए सबसे बेस्ट यंग ऐज है। आप यंग ऐज में निवेश करके अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं। जो भी ये पॉलिसी ले रहा है, उसकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। वहीं, इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। हालांकि, इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
कैसे मिलेगी पेंशन राशि
अगर इस स्कीम में आप 15 लाख रुपए से निवेश कर 20 साल के लिए लगाते हैं तो आपको 26 हजार रुपए तक हर महीने पेंशन मिलेगा। वहीं, अगर आप इसे सालाना लेना चाहे तो ये रकम लगभग 3.12 लाख रुपए होगी। इस स्कीम में डेथ बेनेफिट भी मिलता है। निवेशक की मृत्यु पर उसके परिवार व नॉमिनी को पेंशन के साथ अन्य लाभ दिया जाता हैं।
जेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
5 hours ago