नई दिल्ली: LIC IPO Launch Date देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने आखिरकार आईपीओ लॉन्च करने की तारिख तय कर ली है। बताया जा रहा है कि LIC मई को IPO लॉन्च करेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बोर्ड की हालिया बैठक में एलआईसी आईपीओ के साइज को छोटा करने पर सहमति बनी है।
LIC IPO will Launch May 4 सूत्रों का कहना है कि पहले सरकार देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में पहले 5% हिस्सेदारी बेचने वाली थी, लेकिन अब आईपीओ के लिए सरकार महज 3.5% शेयर की ही पेशकश करेगी।
Read More: 2023 की फाइट…’खुद को कर लो टाइट’! सीएम की सलाह के बाद विधायक जीत लेंगे जनता का दिल?
आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इस हिसाब से अब इस आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपए होगा। हालांकि एक अधिकारी का कहना है कि मार्केट में डिमांड अच्छी रहती है तो सरकार इसे 5% तक बढ़ा सकती है।
बता दें कि 13 फरवरी को सेबी के पास दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में सरकार ने 31.62 करोड़ शेयरों की पेशकश करने का प्रस्ताव रखा था, जो कुल इक्विटी शेयरों का लगभग 5 प्रतिशत था।
किताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
8 hours ago