नई दिल्लीः LIC Gives Pension to Husband-Wife कोरोना महामारी के बाद निवेश में लोगों का रूझान बढ़ा है। अलग-अलग जगहों पर लोग पैसे जमा कर रहे हैं। यदि आप भी हाल-फिलहाल में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके एक ऐसे निवेश प्लानिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं एलआईसी की सरल पेंशन प्लान के बारे में…
Read More : प्रदेश में जल्द ही नया कानून होगा लागू, शादी के बाद अब सिर्फ एक रख सकेंगे पत्नी, सीएम का ऐलान
LIC Gives Pension to Husband-Wife इस स्कीम में आप एक बार निवेश करके जीवन भर पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम एक नॉन लिंक्ड और व्यक्तिगत तत्काल योजना है। एलआईसी सरल पेंशन योजना में सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह से लाभ दिया जाता है। अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट को ओपन कराते हैं। इस स्थिति में जीवन भर आपको पेंशन का लाभ मिलेगा। वहीं अगर बीच में बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में बेस प्राइस को नॉमिनी को लौटा दिया जाता है। वहीं अगर आप ज्वॉइंट अकाउंट ओपन कराते हैं। ऐसे में पॉलिसीहोल्डर और उसकी पत्नी को पेंशन का लाभ दिया जा सकता है। इसमें दोनों में से किसी एक सदस्य को पेंशन का लाभ दिया जाता है।
वहीं अगर बीच में पति की मौत हो जाती है। इस स्थिति में पत्नी को पेंशन का लाभ मिलता है। इसके अलावा ज्वॉइंट खाते में अगर दोनों लोगों की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में बेस प्राइस को नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है। एलआईसी सरल पेंशल प्लान में आपको एक बार ही अपने पैसों का निवेश करना होता है। उसके बाद आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है। इसमें आपको पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही पेंशन का लाभ मिलता है।
यह एक इमीडिएट एन्यूटी पॉलिसी है। अगर आपकी उम्र 40 से 80 साल के बीच है। ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप 6 महीने के अंदर अपने खाते को सरेंडर भी कर सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेश करने पर आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा फायदा मिलता है। एलआईसी सरल पेंशन प्लान में आपको मासिक, त्रैमासिक, छमाही या सालाना आधार पर पेंशन का लाभ मिलता है।