लियो पुरी ने एचयूएल के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया |

लियो पुरी ने एचयूएल के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया

लियो पुरी ने एचयूएल के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 05:39 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) रोजमर्रा के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के स्वतंत्र निदेशक लियो पुरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

एचयूएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पुरी ने इस्तीफा एक वैश्विक इकाई के निदेशक मंडल में प्रस्तावित नियुक्ति सहित बोर्ड की प्रतिबद्धताओं में वृद्धि के कारण दिया है।

एचयूएल ने बताया कि पुरी का इस्तीफा 30 जून, 2025 से प्रभावी होगा।

इसमें कहा गया है कि लियो पुरी ने अपना इस्तीफा ‘एक वैश्विक इकाई के निदेशक मंडल में उनकी प्रस्तावित नियुक्ति और यूरोपीय कॉरपोरेट प्रशासन आवश्यकताओं के तहत स्वतंत्र निदेशकों के लिए निर्धारित ओवरबोर्डिंग मानदंडों सहित उनकी बोर्ड प्रतिबद्धताओं में वृद्धि के कारण’ दिया है।

एचयूएल ने कहा कि इस्तीफा देने के परिणामस्वरूप, वह जोखिम प्रबंधन समिति, ईएसजी समिति और स्वतंत्र समिति के चेयरपर्सन और कंपनी की लेखा परीक्षा समिति के सदस्य भी नहीं रहेंगे।

एचयूएल के अलावा, पुरी प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और फोर्टिस हेल्थकेयर के बोर्ड में भी स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल हैं।

वह फोर्टिस हेल्थकेयर के चेयरपर्सन भी हैं।

पुरी को 12 अक्टूबर, 2018 को एचयूएल के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में 12 अक्टूबर, 2023 को फिर से नियुक्त किया गया था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers