नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) सीमेंट उत्पादक नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही वडराज सीमेंट लिमिटेड के लिए सफल आवेदक के तौर पर उभरी है।
नुवोको ने बयान में कहा कि वडराज सीमेंट के लिए रखी गई उसकी कर्ज समाधान योजना को ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने अनुमोदित कर दिया है और इस संबंध में एक आशय पत्र (एलओआई) भी जारी कर दिया गया है।
कंपनी ने वित्तीय विवरण साझा किए बगैर कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वान्या कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड इस लेनदेन को अंजाम देगी। कंपनी अपने एकीकृत ऋण स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि किए बगैर इस लेनदेन का वित्तपोषण करना चाहती है।
नुवोको विस्टास ने कहा, ‘‘परिसंपत्तियों के नवीनीकरण और वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) के संयंत्रों में परिचालन सुधार को आगे बढ़ाने के लिए 15 महीनों में चरणबद्ध निवेश किया जाएगा।’’
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उत्पादन शुरू करने की अनुमानित तिथि वित्त वर्ष 2026-27 की तीसरी तिमाही के आसपास है, जो समाधान योजना पर राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अधीन है।
वीसीएल के पास गुजरात के कच्छ में 35 लाख टन सालाना क्षमता वाली क्लिंकर इकाई और सूरत में 60 लाख टन क्षमता वाली ग्राइंडिंग इकाई है। इसके अलावा वीसीएल के पास उच्च गुणवत्ता वाले चूना पत्थर के भंडार भी हैं।
इस लेनदेन के साथ नुवोको की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 3.1 करोड़ टन प्रति वर्ष तक हो जाएगी। इससे घरेलू सीमेंट उद्योग में नुवोको की स्थिति को मजबूती मिलेगी।
नुवोको विस्टास कॉर्प के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने कहा, ‘‘यह सौदा भारतीय सीमेंट उद्योग में पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करता है और हमारे बाजार प्रभुत्व को बढ़ाता है।’’
पिछले साल फरवरी में एनसीएलटी ने वडराज सीमेंट लिमिटेड की दिवाला कार्यवाही को मंजूरी दी थी। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 87.45 करोड़ रुपये से अधिक की चूक पर कंपनी के खिलाफ दिवाला याचिका दायर की थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कुल 6,000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी वडराज सीमेंट को खरीदने की होड़ में अदाणी समूह, जेएसडब्ल्यू सीमेंट और आर्सेलरमित्तल भी शामिल थे।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वाघ बकरी टी ग्रुप 100 करोड़ रुपये के निवेश से…
34 mins agoचालू वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी…
45 mins ago