लीना एआई ने ग्रेक्रॉफ्ट की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 80 लाख डॉलर जुटाए | Lena Ai raises $80 million from various investors led by Greycroft

लीना एआई ने ग्रेक्रॉफ्ट की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 80 लाख डॉलर जुटाए

लीना एआई ने ग्रेक्रॉफ्ट की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 80 लाख डॉलर जुटाए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: November 3, 2020 8:27 am IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) लीना एआई ने ग्रेक्रॉफ्ट की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 80 लाख डॉलर (59.4 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। लीना एआई कृत्रि मेधा (एआई) आधारित मंच है।

कंपनी ने बयान में कहा कि श्रृंखला ए के वित्तपोषण के इस दौर में एडम मिलर (कॉर्नरस्टोर ऑनडिमांड के संस्थापक), पैट्रिकॉफ और जिम मौफैट (डेलॉयट कंसल्टिंग के पूर्व चेयरमैन एवं सीईओ) ने भी भाग लिया। इस तरह कंपनी अब तक एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण जुटा चुकी है।

ग्रेक्रॉफ्ट के भागीदार मार्क टेरबीक लीना एआई के बोर्ड में शामिल होंगे।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)