नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को चमड़ा और फुटवियर उद्योग से वर्ष 2030 तक 50 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखने का आह्वान किया।
उन्होंने उद्योग से विभिन्न मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) का लाभ उठाने और वैश्विक बाजारों का दोहन करने के लिए विश्वस्तरीय उत्पाद बनाने पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ मुक्त व्यापार समझौते लागू किए हैं।
उन्होंने यहां कहा, ”मैं वर्ष 2030 तक 50 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखने की सिफारिश करूंगा।” फिलहाल भारत का चमड़ा और चमड़ा उत्पाद निर्यात करीब पांच अरब डॉलर है।
मंत्री ने यह भी कहा कि उद्योग को गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों का पालन करना चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाले सामान बनाना ही विश्व स्तरीय निर्माता बनने का एकमात्र तरीका है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)