नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) देश के आठ प्रमुख शहरों में पिछले साल शॉपिंग मॉल और महंगे बाजारों में खुदरा प्रतिष्ठानों को पट्टे पर दिए जाने की गतिविधियां 10 प्रतिशत घटकर 64 लाख वर्ग फुट रह गईं। रियल एस्टेट परामर्शदाता सीबीआरई ने यह जानकारी दी।
सीबीआरई ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि आपूर्ति में कमी होने से खुदरा वाणिज्यिक दुकानों को किराये पर देने की गतिविधि सीमित रही।
इसके पहले वर्ष 2023 में 71 लाख वर्ग फुट की खुदरा दुकानों को पट्टे पर दिया गया था।
सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका क्षेत्र के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अंशुमान मैगजीन ने कहा कि वर्ष 2025 में भारत के खुदरा क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि खुदरा प्रतिष्ठानों को पट्टे पर दिए जाने की गतिविधि स्थिर रहने की उम्मीद है। इसका कारण यह है कि बाजार में खुदरा स्थानों की आपूर्ति लगातार बढ़ रही है और मांग भी मजबूती बरकरार है।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)