लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर |

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा, मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 04:57 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 4:57 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) ऑर्बिमेड समर्थित लक्ष्मी डेंटल का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री का आकार 150 करोड़ रुपये से घटाकर 138 करोड़ रुपये कर दिया है तथा बिक्री पेशकश (ओएफएस) का आकार 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर लगभग 1.31 करोड़ शेयर कर दिया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 10 जनवरी को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

मूल्य दायरे की ऊपरी सीमा पर कंपनी को निर्गम से 698 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

सात जनवरी को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (आरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम और प्रवर्तकों – राजेश व्रजलाल खाखर और समीर कमलेश मर्चेंट तथा अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers