नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 2024 में 14.08 लाख इकाई को पार कर गई, जिससे बाजार में प्रवेश दर 5.59 प्रतिशत हो गई। साल 2023 में बाजार में प्रवेश दर 4.44 प्रतिशत रही थी।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि बढ़ती ईवी स्वीकार्यता इसमें बढ़ते सार्वजनिक विश्वास को रेखांकित करती है, साथ ही सरकारी प्रोत्साहन और उद्योग नवाचार के सकारात्मक प्रभाव को भी दर्शाती है।
भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री ने यहां फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के एक कार्यक्रम में कहा, “कैलेंडर वर्ष 2024 में कुल ईवी बिक्री 14,08,245 तक पहुंच गई, जिसमें 5.59 प्रतिशत की प्रवेश दर थी। कैलेंडर वर्ष 2023 में 4.44 प्रतिशत की प्रवेश दर के साथ कुल 10,22,994 से अधिक ईवी बिक्री हुई थी।”
उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश का मोटर वाहन क्षेत्र वृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहा है।
कुमारस्वामी ने कहा, “कैलेंडर वर्ष 2024 में उद्योग ने सामूहिक रूप से 2.61 करोड़ वाहनों की खुदरा बिक्री की, जो सालाना नौ प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।”
वाहन और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए 25,938 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि 115 आवेदनों में से 82 को मंजूरी दे दी गई है। इसमें अनुमानित निवेश 42,500 करोड़ रुपये, 2,31,500 करोड़ रुपये की वृद्धिशील बिक्री और पांच वर्षों में 1.4 लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, “सितंबर 2024 तक हमने पहले ही 20,715 करोड़ रुपये का निवेश और 10,472 करोड़ रुपये की वृद्धिशील बिक्री देखी है।”
भाषा अनुराग
अनुराग
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)