नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) सरकार को वाहन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना के तहत करीब 75,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से करीब 18,000 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही किया जा चुका है।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां 64वें वार्षिक सियाम सम्मेलन में कहा कि इस योजना से देश में करीब 30,000 नौकरियां तैयार करने में मदद मिली है।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘योजना (ऑटो पीएलआई) शुरू होने के बाद से 74,850 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश जुटाने में कामयाबी मिली है। इसमें से 17,896 करोड़ रुपये वास्तव में मार्च, 2024 तक निवेश किए जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक परिवहन में लगातार वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय अब चार्जिंग अवसंरचना पर ध्यान दे रहा है।
मंत्री ने कहा, ‘‘चार्जिंग अवसंरचना विकसित करते समय, हम इसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के साथ जोड़ने पर जोर देंगे, ताकि इलेक्ट्रिक परिवहन के पर्यावरणीय लाभ को अधिकतम किया जा सके।’’
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मप्र सरकार के विकास अभियान से 3.25 लाख लोगों को…
8 hours ago