नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) केपी एनर्जी लिमिटेड को गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से करीब 1,000 मेगावाट क्षमता की नई हरित ऊर्जा परियोजनाएं मिली हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, वह दोनों पक्षों के बीच पारस्परिक रूप से सहमत तथा निष्पादित किए जाने वाले निश्चित समझौतों के अनुरूप परियोजनाओं का विकास करेगी। हालांकि, उसने इसके वित्तीय विवरण संबंधी कोई जानकारी नहीं दी।
केपी एनर्जी ने कहा, परियोजनाओं का कुल आकार 1003.7 मेगावाट है।
कंपनी परियोजनाओं के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और उसे शुरू करने (ईपीसीसी) सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होगी।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अपोलो ग्रीन एनर्जी अगले वर्ष लाएगी आईपीओ
2 hours ago