कोटक म्यूचुअल फंड का निजी ऋण एआईएफ के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य |

कोटक म्यूचुअल फंड का निजी ऋण एआईएफ के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

कोटक म्यूचुअल फंड का निजी ऋण एआईएफ के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2024 / 10:12 PM IST
,
Published Date: December 4, 2024 10:12 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) कोटक म्यूचुअल फंड अपने पहले निजी ऋण वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (ऋण) दीपक अग्रवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि कंपनी अगली तिमाही में एआईएफ पेश करेगी और कोष के कुल आकार का पांचवां हिस्सा इसका अपना होगा।

अग्रवाल ने कहा, ”हम फंड से 1,500-2,000 करोड़ रुपये के बीच जुटाने का लक्ष्य बना रहे हैं।”

गौरतलब है कि निजी ऋण क्षेत्र ने हाल ही में परिसंपत्ति प्रबंधकों का बहुत ध्यान खींचा है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ और निप्पॉन एमएफ ने भी इसी तरह की पेशकश की है।

नयी पेशकश के जरिये प्रतिफल के बारे में पूछने पर अग्रवाल ने कहा कि निवेशकों को सामान्य ऋण म्यूचुअल फंडों की तुलना में तीन-चार प्रतिशत अधिक प्रतिफल की उम्मीद करनी चाहिए। आमतौर पर, निजी ऋण फंड 15-16 प्रतिशत वार्षिक प्रतिफल को लक्षित करते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)