मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि वह जनरल अंटलांटिक समर्थित केफिन टेक्नोलॉजीज में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 310 करोड़ रुपये निवेश करेगा।
केफिन एक निवेशक मंच है। यह म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन जैसी परिसंपत्तियों में वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करता है। यह 25 म्युचुअल फंड को सेवा प्रदान करता है और इसकी इक्विटी परिसंपत्ति में प्रबंधन अधीन 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता ने कहा कि निवेश निजी क्षेत्र के बैंक की रणनीति के अनुरूप है। इसके तहत बैंक उन कंपनियों में छोटी राशि निवेश करता है, जो पेशेवर रूप से प्रबंधित हैं और ग्राहकों तक बेहतर पहुंच रखते हैं।
इस बारे में केफिन के अध्यक्ष एमवी नायर ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक का साथ और केफिन के मौजूदा शेयरधारक जनरल अटलांटिक के निरंतर समर्थन से हम अपने कारोबार को अधिक ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम होंगे।
भाषा
रमण महाबीर
महाबीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गुजरात के जीएसटी विभाग ने 3.53 करोड़ रुपये की कर…
13 hours agoजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
13 hours ago