बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने सोमवार को कहा कि उसने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए चाय कैफे श्रृंखला, चाय पॉइंट के साथ साझेदारी की है। केएमएफ नंदिनी ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।
केएमएफ ने एक बयान में कहा कि इस सहयोग के तहत चाय पॉइंट ने महाकुंभ मेला परिसर में 10 स्टोर स्थापित किए हैं, और ये स्टोर आयोजन के दौरान एक करोड़ कप से अधिक चाय परोसने के लिए तैयार हैं, जिसका लक्ष्य एक ही आयोजन में सबसे अधिक चाय के कप बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
बयान में कहा गया है कि महाकुंभ मेले में बनाई जाने वाली प्रत्येक चाय में नंदिनी का ‘समृद्ध और उच्च गुणवत्ता वाला’ दूध होगा, जो चाय प्रेमियों के लिए एक सुखद अनुभव सुनिश्चित करेगा।
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और इसमें विश्वभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
केएमएफ के अनुसार, चाय के अलावा, चाय पॉइंट स्टोर मिठाई और मिल्कशेक सहित नंदिनी के विभिन्न उत्पाद भी पेश करेंगे, जिससे इस भव्य आध्यात्मिक समागम में नंदिनी की उपस्थिति और बढ़ेगी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोने में लगातार पांचवें दिन तेजी, चांदी स्थिर
40 mins agoचार दिन की गिरावट में डूब गए निवेशकों के 24.69…
57 mins ago