किआ इंडिया की बिक्री मार्च में 19 प्रतिशत बढ़ी |

किआ इंडिया की बिक्री मार्च में 19 प्रतिशत बढ़ी

किआ इंडिया की बिक्री मार्च में 19 प्रतिशत बढ़ी

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2025 / 02:58 PM IST
,
Published Date: April 1, 2025 2:58 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 25,525 इकाई हो गई। कंपनी ने मार्च 2024 में 21,400 वाहन बेचे थे।

कंपनी की ओर से मंगलवार को जारी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में उसने 2,55,207 इकाइयां बेचीं जो 2023-24 की 2,45,634 इकाइयों की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। वहीं 26,892 इकाइयों का निर्यात हुआ।

किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘ हमारी मजबूत बिक्री वृद्धि किआ के उत्पादों में हमारे ग्राहकों के विश्वास तथा विश्वस्तरीय परिवहन समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)