तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने रविवार को कहा कि केंद्र की तरफ से पेश की गई तमाम चुनौतियों के बावजूद राज्य दो लाख करोड़ रुपये का बजट हासिल करने के लिए तैयार है।
बालगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक व्यय 1.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जिसमें अकेले मार्च में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘अंतिम आंकड़ों में व्यय राशि बढ़ने की संभावना है। इस तरह इस वित्त वर्ष के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि केरल दो लाख करोड़ रुपये के बजट तक पहुंचने की राह पर अग्रसर है।’
उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि केरल का अपना राजस्व भी बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक राज्य का अपना कर राजस्व 84,000 करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है, जबकि गैर-कर राजस्व 15,632 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि अंतिम अनुमानों में इन आंकड़ों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बालगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केरल पर लगाए गए वित्तीय प्रतिबंधों के बावजूद राज्य का खर्च काफी बढ़ा है। उनका इशारा उधारी जुटाने पर केंद्र की तरफ से लगाई गई बंदिशों की तरफ था।
भाषा प्रेम प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)