नीति आयोग की रैकिंग में केरल का शीर्ष स्थान राज्य सरकार के कार्यों को मान्यता: मुख्यमंत्री विजयन |

नीति आयोग की रैकिंग में केरल का शीर्ष स्थान राज्य सरकार के कार्यों को मान्यता: मुख्यमंत्री विजयन

नीति आयोग की रैकिंग में केरल का शीर्ष स्थान राज्य सरकार के कार्यों को मान्यता: मुख्यमंत्री विजयन

:   Modified Date:  July 13, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : July 13, 2024/7:58 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को कहा कि नीति आयोग के एसडीजी भारत सूचकांक 2023-24 में केरल का शीर्ष स्थान पर बने रहना, जन कल्याण और सामाजिक प्रगति के लिए एलडीएफ सरकार के कार्यों को मान्यता देता है।

उन्होंने बताया कि राज्य 2020-21 में एसडीजी भारत सूचकांक में 75 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा था और ताजा रैंकिंग में राज्य ने 79 अंकों के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है।

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, ”केरल एक बार फिर भारत में शीर्ष पर है! नीति आयोग के ताजा सतत विकास सूचकांक में 79 अंकों के साथ केरल पहले स्थान पर बना हुआ है। यह मान्यता सामाजिक प्रगति और जन कल्याण के लिए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

शुक्रवार को जारी नीति आयोग के टिकाऊ विकास सूचकांक में उत्तराखंड और केरल शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य बनकर उभरे हैं जबकि बिहार का प्रदर्शन सबसे खराब आंका गया है।

आयोग इस सूचकांक के जरिये सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मानकों पर प्रगति का मूल्यांकन करता है। इसमें टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)