केरल अत्याधुनिक विनिर्माण उद्योगों का नया वैश्विक केंद्र बनेगा: मंत्री पी. राजीव |

केरल अत्याधुनिक विनिर्माण उद्योगों का नया वैश्विक केंद्र बनेगा: मंत्री पी. राजीव

केरल अत्याधुनिक विनिर्माण उद्योगों का नया वैश्विक केंद्र बनेगा: मंत्री पी. राजीव

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 01:19 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 1:19 pm IST

(बरुण झा)

दावोस, 21 जनवरी (भाषा) केरल के उद्योग मंत्री पी. राजीव ने कहा कि अगले 10-15 वर्षों में केरल ज्ञान आधारित, अत्याधुनिक और उच्च प्रौद्योगिकी विनिर्माण उद्योगों का नया वैश्विक केंद्र बन जाएगा।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के लिए यहां दावोस पहुंचे राजीव ने कहा कि उनकी सरकार अगले महीने आयोजित होने वाले ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ के लिए कंपनियों को आमंत्रित कर रही है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ केरल को भगवान का अपना देश कहा जाता है और हम भविष्य में इसे और अधिक समृद्ध बनाना चाहते हैं।’’

राजीव ने कहा कि इतिहास में पहली बार केरल ने दावोस में एक मंडप स्थापित किया है और इसका उद्देश्य मूल रूप से ‘केरल वैश्विक शिखर सम्मेलन’ में संभावित निवेशकों को आमंत्रित करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे राज्य में असमानता बहुत कम है, हम एक कल्याणकारी राज्य हैं। हम अपने राज्य में रोजगार के बहुत अधिक अवसरों की भी उम्मीद कर रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘ हम वास्तव में केरल वैश्विक शिखर सम्मेलन के लिए भारत तथा अन्य देशों के विभिन्न शहरों में आयोजित अपने रोड शो के हिस्से के रूप में यहां आए हैं। हम शिखर सम्मेलन के दौरान निवेश के अच्छे प्रवाह की उम्मीद कर रहे हैं।’’

राज्य मौजूदा परियोजनाओं के अतिरिक्त नए संभावित निवेश क्षेत्रों पर भी विचार कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले से ही विभिन्न शहरों में रोड शो आयोजित कर रही है, लेकिन यह महसूस किया गया कि एक ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संभावित निवेशकों से मिलने के लिए यह एक अच्छी जगह हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और गोलमेज बैठकों में हिस्सा लेंगे।’’

राजीव ने कहा, ‘‘ हम अपनी भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ज्ञान आधारित उद्योगों, औषधि, बंदरगाहों और ‘शिपिंग’ आदि पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। व्यापार सुगमता के मामले में केरल शीर्ष पर रहा है और हमारे पास बड़ी संख्या में नए उद्यमी भी हैं। केरल में निवेश करने का यह सही समय है।’’

उन्होंने साथ ही कहा कि केरल की शिक्षा प्रणाली भी बहुत मजबूत है और इससे हर तरह की प्रतिभाएं तैयार करने में मदद मिलती है।

केरल की प्रतिभा को भविष्य में बनाए रखने के सवाल पर राजीव ने कहा कि इसकी शुरुआत हो चुकी है और लोग फिर से राज्य का रुख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हम यहां रोजगार के अवसर सृजन करने में सफल हो जाते हैं, तो लोग यहीं रहेंगे…।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers