Uniform Gold Price applicable in Kerala: क्या आप भी सोने के प्रेमी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि केरल राज्य के हर शहर में सभी दुकानों पर सोना एक ही दाम पर मिलेगा। दरअसल, यूनिफॉर्म गोल्ड प्राइस लागू करने वाला ये देश का पहला राज्य बन गया है। देश में सोने की कीमत राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे भाव, सोने की डिमांड और आने वाले समय में अनुमानिक बदलाव के आधर पर तय की जाती हैं, लेकिन ज्वैलर्स एक ही राज्य में अलग-अलग कीमतों पर इसे बेचते हैं।
Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें ये 3 काम, हर महीने कमा सकेंगे मोटी रकम
Uniform Gold Price applicable in Kerala: यूनिफॉर्म गोल्ड प्राइस लागू होने के बाद अब केरल में सोने की कीमतें बैंक रेट के अनुरूप ही तय होंगी। ये सभी शहरों की हर पर एक दाम में ही बिकेगा, लेकिन यहां ध्यान रहे ये नियम सिर्फ 916 की शुद्धता वाले वाले 22 कैरेट सोने पर ही लागू होगा। केरल बेस्ड प्रमुख ज्वैलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, जायअलूकास और कल्याण ज्वैलर्स ने बीते सप्ताह बैंक दर के आधार पर ग्राहकों को एक रेट पर गोल्ड उपलब्ध कराने का फैसला किया है। गौरतलब, है कि सोने की खपत के मामले में केरल अव्वल है और यहां पर सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदा जाता है। शादियों के सीजन में एक दाम पर सोने का तोहफा ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा।
सावधान…! 1 अरब से ज्यादा युवाओं के इस अंग में आ रही कमजोरी.. रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Uniform Gold Price applicable in Kerala: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से भी इस बात की जानकारी साझा की गई कि सोने की एक समान दर शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले केरल में ‘वन इंडिया वन गोल्ड रेट’ पॉलिसी को लेकर पिछले सप्ताह मालाबार ग्रुप के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा था, कि यह कदम राज्य भर में गोल्ड कस्टमर्स के हितों की रक्षा करने और कीमतों में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा।
Shraddha Murder Case: ये थी 35 टुकड़ों की फुलप्रूफ प्लानिंग… पुलिस के सवालों में ऐसे उलझा आफताब
Uniform Gold Price applicable in Kerala: मंगलवार को 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,435 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यहां बता दें सोने की शुद्धता कैरट के आधार पर निर्धारित होती है। 24 कैरट के सोने को सबसे शुद्ध Gold माना जाता है। हालांकि, इसका उपयोग आभूषण तैयर करने में कम ही होता है। जबकि गहने तैयार करने में 22 कैरेट गोल्ड का उपयोग होता है। IBJA का कहना है कि एक समान दाम पर सोना मिलने से ग्रहकों को फायदा होगा।
Follow us on your favorite platform: