चेन्नई, 12 अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने तमिलनाडु में तीन नई शाखाओं का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उसका कुल बैंकिंग नेटवर्क 844 शाखाओं का हो गया है।
तमिलनाडु स्थित बैंक ने शनिवार को बयान में कहा कि नई शाखाओं का उद्घाटन तिरुचिरापल्ली, चेन्नई के पास गुम्मिडिपोंडी और कन्याकुमारी जिले के कोलाचेल में किया गया है।
बयान में कहा गया कि इन शाखाओं के उद्घाटन के साथ, करूर वैश्य बैंक का कुल नेटवर्क 844 शाखाओं और 2,200 एटीएम का हो गया।
करूर वैश्य बैंक ने 31 मार्च, 2024 तक 1,63,536 करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया, जिसमें 89,113 करोड़ रुपये का जमा आधार और 74,423 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है। पिछले साल बैंक ने 1,605 करोड़ रुपये का उच्चतम शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जीएसटी परिषद ने बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला
2 hours ago