बेंगलुरु, चार दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक देश की पहली संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था (सर्कुलर एकोनॉमी) नीति पर काम कर रहा है।
खड़गे ने कहा कि इस नीति के तहत, सभी निर्माण सामग्री के 20 प्रतिशत का पर्यावरण अनुकूल होना जरूरी होगा। वह बेंगलुरु में एक रियल एस्टेट कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार और रियल एस्टेट क्षेत्र को एक टिकाऊ भारत बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि जब दुनिया भारत को देखती है, तो वह विशेष रूप से कर्नाटक पर ध्यान देती है।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में रियल एस्टेट की काफी संभावनाएं हैं और बेंगलुरु इस विकास का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। इसमें प्रॉपटेक एक उत्प्रेरक के रूप में उभर रहा है। हम ऐसे मंच बनाने के लिए सही समय पर हैं जहां उद्योग, रियल एस्टेट क्षेत्र और सरकार इस क्षेत्र के लिए सही नीतियां विकसित करने के लिए एक साथ आ सकें।’’
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यूपीआई लाइट में अब एक बार में 1,000 रुपये तक…
25 mins agoनीलामी के नए दौर में 27 कोयला ब्लॉक की पेशकश
42 mins ago