कर्नाटक ने 2023-24 में 10.2 प्रतिशत जीएसडीपी वृद्धि दर्ज की |

कर्नाटक ने 2023-24 में 10.2 प्रतिशत जीएसडीपी वृद्धि दर्ज की

कर्नाटक ने 2023-24 में 10.2 प्रतिशत जीएसडीपी वृद्धि दर्ज की

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 12:52 PM IST, Published Date : October 21, 2024/12:52 pm IST

बेंगलुरु, 21 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 10.2 प्रतिशत की मजबूत जीएसडीपी वृद्धि दर्ज की है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने बयान में कहा, राज्य ने राष्ट्रीय औसत 8.2 प्रतिशत को काफी हद तक पार कर लिया है।

बयान में कहा गया, ‘‘ शुरुआत में राष्ट्रीय सांख्यिकी अनुमान (एनएसई) ने कर्नाटक के लिए चार प्रतिशत की मामूली सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) वृद्धि का अनुमान लगाया था, लेकिन वित्त वर्ष के अंत तक इसे संशोधित कर 13.1 प्रतिशत कर दिया गया जो दर्शाता है कि राज्य को शुरुआत में कमतर आंका गया था।’’

सरकार ने बताया कि यह उपलब्धि कई गंभीर चुनौतियों के बावजूद हासिल की गई, जिनमें एक दशक का सबसे खराब सूखा तथा वैश्विक आईटी बाजार में मंदी शामिल है।

बयान में कहा गया, कर्नाटक की प्रति व्यक्ति जीएसडीपी देश में सबसे अधिक है, जो तेलंगाना के बराबर है जो दोनों राज्यों में कांग्रेस नीत सरकार की मजबूती को दर्शाता है।

राज्य सरकार ने अपनी पांच गारंटियों सहित जन-हितैषी नीतियों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि इन नीतियों ने यह सुनिश्चित किया है कि वृद्धि का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)