बेंगलुरू, दो नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचनाओं का जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि 2023-24 के लिए राज्य की जीडीपी वृद्धि 10.2 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 8.2 प्रतिशत से अधिक है।
मोदी ने ‘एक्स’ पर शुक्रवार को लिखा था कि कर्नाटक में कांग्रेस विकास की जगह पार्टी की आंतरिक राजनीति और ”लूट” पर अधिक ध्यान दे रही है और यहां तक कि मौजूदा योजनाओं को वापस लेने की योजना भी बना रही है।
मोदी की पोस्ट को साझा करते हुए शिवकुमार ने एमओएसपीआई के आंकड़ों का हवाला देते हुए जवाब दिया, ”कर्नाटक की जीडीपी वृद्धि 2023-24 के लिए 10.2 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 8.2 प्रतिशत से अधिक है।”
इस बीच, राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की, आरोप लगाया कि उनकी जानकारी गलत है और वह वित्त मंत्री के बजाय अपनी सोशल मीडिया टीम की बात पर भरोसा कर रहे हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ममता मशीनरी के आईपीओ को अंतिम दिन तक 195 गुना…
27 mins ago