नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) सरिया बनाने वाली कंपनी कामधेनु लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल -जून) तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 12.1 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय में बढ़ोतरी के चलते मुनाफा बढ़ा है।
कामधेनु लिमिटेड का पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 10 करोड़ रुपये था।
गुरुग्राम स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय नौ प्रतिशत बढ़कर 208.6 करोड़ रुपये हो गई, पिछले वर्ष समान अवधि में यह 191.2 करोड़ रुपये थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
9 hours ago