कल्याणी डेवलपर्स की आवास, होटल परियोजनाओं में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना |

कल्याणी डेवलपर्स की आवास, होटल परियोजनाओं में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

कल्याणी डेवलपर्स की आवास, होटल परियोजनाओं में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 09:32 PM IST, Published Date : October 24, 2024/9:32 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) बेंगलुरु स्थित कल्याणी डेवलपर्स ने दक्षिण भारत में आवास और आतिथ्य परियोजनाओं के विकास के लिए लगभग 5,300 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है।

बृहस्पतिवार को एक बयान में कंपनी ने उत्तरी बेंगलुरु, व्हाइटफील्ड और कनकपुरा मेन रोड में तीन परियोजनाओं की योजना के साथ आवास क्षेत्र में उतरने की घोषणा की।

कंपनी हैदराबाद में मिश्रित उपयोग के विकास की भी योजना बना रही है।

बयान में कहा गया, ‘‘इन परियोजनाओं के लिए अगले दो साल में कुल निवेश लगभग 4,500 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी उत्तरी बेंगलुरु में 300 कमरों वाले दो होटलों के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश की भी योजना बना रही है।’’

कल्याणी डेवलपर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए मोहन राजू ने कहा, ‘‘पिछले तीन दशक में हमने वाणिज्यिक अचल संपत्ति, आतिथ्य, वाहन (बेंगलुरु, मैसूर और हैदराबाद में 75 से अधिक शोरूम के साथ) और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक मजबूत प्रतिष्ठा स्थापित की है…।’’

उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र, कंपनी के लिए इस विरासत और विशेषज्ञता का लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)