नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
केपीआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीडी को बीएसई लिमिटेड के थोक बॉन्ड बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘‘निजी नियोजन के आधार पर एक लाख रुपये अंकित मूल्य के 20,000 एनसीडी आवंटित करके 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं।’’
केपीआईएल इस समय 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं को लागू कर रही है और 70 से अधिक देशों में इसकी उपस्थिति है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)