कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिले 3,244 करोड़ रुपये के नए ठेके |

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिले 3,244 करोड़ रुपये के नए ठेके

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को मिले 3,244 करोड़ रुपये के नए ठेके

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2023 / 10:35 AM IST
,
Published Date: December 29, 2023 10:35 am IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को उसकी विदेशी अनुषंगी कंपनियों और संयुक्त उद्यमों के साथ 3,244 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

कंपनी ने इसके साथ ही भूमिगत मेट्रो रेल सुरंग क्षेत्र में भी प्रवेश की घोषणा की है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) की ओर से जारी बयान के अनुसार, एक भूमिगत मेट्रो रेल परियोजना के ‘डिजाइन’ तथा निर्माण का ठेका मिला है। कंपनी इसके साथ ही टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) टनलिंग स्कोप तथा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी व्यवसाय में प्रवेश कर रही है।

बयान के अनुसार, केपीआईएल को अपने संयुक्त उद्यमों (जेवी) और विदेशी अनुषंगी कंपनियों के साथ 3,244 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

इसके अलावा, कंपनी को विदेशी बाजारों से ‘ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन’ (टीएंडडी) व्यवसाय से जुड़े भी ठेके मिले हैं।

केपीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमें विभिन्न व्यवसायों में ठेके मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भूमिगत मेट्रो रेल सुरंग परियोजना में हमारा प्रवेश टिकाऊ शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का दर्शाता है।’’

कंपनी वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसकी 70 से अधिक देशों में पहुंच है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)