जस्ट डायल का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 131 करोड़ रुपये पर |

जस्ट डायल का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 131 करोड़ रुपये पर

जस्ट डायल का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 131 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 02:07 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 2:07 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) स्थानीय सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 42.7 प्रतिशत बढ़कर 131.31 करोड़ रुपये हो गया है।

जस्ट डायल ने शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 92.01 करोड़ रुपये था। अब इसका नियंत्रण रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के पास है।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 8.4 प्रतिशत बढ़कर 287.33 करोड़ रुपये हो गया।

जस्ट डायल ने अपने तिमाही नतीजों में कहा, ‘कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व हासिल किया। इससे डिजिटल सेवाओं में अग्रणी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।’

इसका आलोच्य तिमाही में कुल व्यय 215.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही से 1.55 प्रतिशत कम है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय 7.3 प्रतिशत बढ़कर 364.74 करोड़ रुपये रही।

जस्ट डायल के मुख्य वृद्धि अधिकारी श्वेतांक दीक्षित ने कहा कि जस्ट डायल का ध्यान परिचालन दक्षता बनाए रखते हुए राजस्व वृद्धि को तेज करने पर बना हुआ है।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers