जुपिटर इंटरनेशनल क्षमता विस्तार पर 6,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश |

जुपिटर इंटरनेशनल क्षमता विस्तार पर 6,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

जुपिटर इंटरनेशनल क्षमता विस्तार पर 6,500 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 12:37 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 12:37 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सौर समाधान प्रदाता जुपिटर इंटरनेशनल ने अगले तीन साल में क्षमता विस्तार पर 6,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने कहा, वेफर्स के लिए तीन गीगावाट, सेल्स के लिए 9.4 गीगावाट, और मॉड्यूल के लिए छह गीगावाट की नियोजित क्षमता के साथ उसका लक्ष्य अत्याधुनिक व विश्वसनीय सौर समाधानों के साथ बढ़ती बाजार मांग को पूरा करना है।

जुपिटर इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक आलोक गरोडिया ने कहा, ‘‘ जुपिटर में हम सिर्फ क्षमता विनिर्माण ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम सौर विनिर्माण में अग्रणी होने का अर्थ भी पुनर्परिभाषित कर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers