जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए प्लेट मिल के आधुनिकीकरण के लिए 11 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश |

जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए प्लेट मिल के आधुनिकीकरण के लिए 11 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए प्लेट मिल के आधुनिकीकरण के लिए 11 करोड़ डॉलर का करेगी निवेश

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 02:04 PM IST, Published Date : June 25, 2024/2:04 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील की अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए टेक्सास के बेयटाउन में अपनी स्टील प्लेट मिल को नए उपकरणों और टिकाऊ प्रौद्योगिकी के साथ आधुनिक बनाने के लिए 11 करोड़ डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के अनुसार, इस निवेश से उच्च गुणवत्ता वाले मोनोपाइल स्टील प्लेट का उत्पादन संभव होगा, जिससे अपतटीय पवन ऊर्जा के विस्तार के लिए अमेरिकी प्रशासन के नए कदमों को समर्थन मिलेगा। इसके लिए 2030 तक 30 गीगावाट (जीडब्ल्यू) अपतटीय पवन ऊर्जा की स्थापना की जाएगी, जो एक करोड़ मकानों को स्वच्छ ऊर्जा से बिजली प्रदान करने के लिए पर्याप्त होगी।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक बयान में कहा, ‘ जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए इंक ने टेक्सास के बेयटाउन में अपनी विनिर्माण सुविधाओं के भीतर टिकाऊ प्रौद्योगिकी और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ स्टील प्लेट मिल आधुनिकीकरण परियोजनाओं में 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।’’

जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘‘ हमारे प्लेट मिल में बदलाव जेएसडब्ल्यू स्टील यूएसए की दीर्घकालिक पर्यावरण, सामाजिक और नियमन (ईएसजी) पहल का समर्थन करते हैं। अमेरिका में ऊर्जा स्पेक्ट्रम को कार्बन मुक्त बनाने के लक्ष्य का समर्थन करते हैं। इन निवेशों में बुनियादी ढांचे तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में अमेरिकी आयात निर्भरता को काफी हद तक कम करने की क्षमता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)