जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका |

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका

जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना का मिला ठेका

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 10:42 AM IST, Published Date : September 10, 2024/10:42 am IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) से 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी बयान के अनुसार, इसके बाद कंपनी की कुल ‘लॉक-इन’ उत्पादन क्षमता बढ़कर 18.2 गीगावाट हो गई है, जिसमें 3.8 गीगावाट (एफडीआरई सहित) की कुल ‘लॉक-इन’ हाइब्रिड क्षमता शामिल है।

इसमें कहा गया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी (कंपनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी को एमएसईडीसीएल से ग्रीनशू विकल्प के तहत आवंटित 400 मेगावाट सहित 600 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने हालांकि, ठेके के वित्तीय विवरण की कोई जानकारी नहीं दी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)