जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई |

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून में नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 11:10 AM IST, Published Date : July 1, 2024/11:10 am IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की जून में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 4,644 इकाई रह गई।

वाहन विनिर्माता की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 इकाई रही थी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की प्रमुख एसयूवी-जेडएस ईवी ने जून 2024 में अभी तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।

बयान में कहा गया, जून में कंपनी ने एनईवी (नए ऊर्जा वाहन) की 1,861 इकाइयों की बिक्री की। कुल बिक्री में इसका 40 प्रतिशत से अधिक योगदान रहा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers