मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) विभिन्न कारोबारों से जुड़ा जेएसडब्ल्यू समूह ने मंगलवार को महाराष्ट्र में तीन लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना की घोषणा की।
समूह ने स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
बयान के अनुसार निवेश में स्वच्छ हरित प्रौद्योगिकी के साथ इस्पात विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार और संवर्धन, हरित ऊर्जा परियोजनाएं, नए युग के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उन्नत विनिर्माण इकाइयां स्थापित करना, उच्च प्रदर्शन वाली ईवी बैटरी के लिए सुविधाएं और सौर ऊर्जा परिवेश को मजबूत करना शामिल है।
बयान में कहा गया कि राज्य सरकार मंजूरी में तेजी लाकर, वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करके तथा राज्य की नीतियों के अनुसार भूमि, जल, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित करके निवेश को सुविधाजनक बनाएगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जेएसडब्ल्यू द्वारा की गई यह घोषणा गढ़चिरौली को ‘स्टील सिटी’ बनाने के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह सहयोग औद्योगिक और आर्थिक महाशक्ति के रूप में महाराष्ट्र की स्थिति को और मजबूत करेगा, तथा हमारे लोगों के लिए नवोन्मेष, रोजगार सृजन और दीर्घकालिक समृद्धि को बढ़ावा देगा।’
समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा कि राज्य जेएसडब्ल्यू समूह की विकास और नवोन्मेष की यात्रा में महत्वपूर्ण रहा है।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नये फसल आने की आहट के बीच सरसों तेल-तिलहन में…
16 mins agoरुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 86.58 प्रति डॉलर…
49 mins ago