नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह अब जेएसडब्ल्यू ब्रांड के तहत कारों, ट्रकों और बसों की अपनी अलग शृंखला पेश करने की दिशा में काम कर रहा है और इसके लिए समूह एक अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के निदेशक पार्थ जिंदल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिंदल ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ के पहले दिन पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि जेएसडब्ल्यू समूह इस दिशा में प्रौद्योगिकी गठजोड़ के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि समूह को 2027-2028 के आसपास सड़कों पर अपना पहला वाहन उतारने की उम्मीद है।
जेएसडब्ल्यू समूह ने नवंबर, 2023 में भारत में एमजी मोटर के परिवर्तन और विकास में तेजी लाने के लिए चीन की सबसे बड़ी वाहन निर्माता एसएआईसी मोटर के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता किया था।
एमजी मोटर एक ब्रिटिश ब्रांड है जिसका स्वामित्व शंघाई मुख्यालय वाली एसएआईसी मोटर के पास है।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास अब जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि एसएआईसी प्रौद्योगिकी और उत्पादों के साथ संयुक्त उद्यम का समर्थन करना अब भी जारी रखे हुए है।
पिछले साल मार्च में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने घोषणा की थी कि वह उत्पादन क्षमता बढ़ाने और हर तीन से छह महीने में एक नई कार पेश करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जिंदल ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर में जेएसडब्ल्यू पहले से मौजूद है और हम इसे लेकर बहुत प्रतिबद्ध हैं। हमें लगता है कि इसमें वृद्धि की बहुत बड़ी संभावना है। मुझे लगता है कि हमने भारत में अभी शुरुआत ही की है और अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेएसडब्ल्यू की भी अपनी कार ब्रांड रखने की महत्वाकांक्षा है। उन्होंने कहा, ‘हमारा भी अरमान है कि जेएसडब्ल्यू की एक कार हो, और इसके लिए हम काम कर रहे हैं।’
इस बारे में विस्तार से बताते हुए जिंदल ने कहा, ‘हम न केवल जेएसडब्ल्यू कार बनाने पर काम कर रहे हैं, बल्कि जेएसडब्ल्यू बस भी होगी। जेएसडब्ल्यू ट्रक भी होगा और हम औरंगाबाद में यह संयंत्र लगाने जा रहे हैं। इस पर काम शुरू हो चुका है।’
परियोजना के लिए समूह द्वारा निर्धारित निवेश के बारे में पूछे जाने पर जिंदल ने कहा, ‘समूह इस पर एक अरब डॉलर का निवेश करेगा। इस कंपनी का स्वामित्व जेएसडब्ल्यू समूह के पास होगा और इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार भी होंगे।’
उन्होंने वाहन क्षेत्र में समूह की दो कंपनियां संचालित होने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘दो अलग-अलग इकाइयां होंगी। उन्हें पूरी तरह से अलग-अलग और पेशेवर तरीके से चलाया जाएगा।’
जिंदल ने कहा, ‘जेएसडब्ल्यू एमजी वैसे भी चल रही है और हमारी बड़ी योजनाएं हैं और इस तरफ भी हमारी योजनाएं हैं।’
उन्होंने जेएसडब्ल्यू ब्रांड के पहले वाहन की अपेक्षित समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि 2027-2028 के बीच यह वाहन आ जाना चाहिए।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर एफसीआई चावल कीमत
13 mins ago