जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली खरीद समझौते किए |

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली खरीद समझौते किए

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए बिजली खरीद समझौते किए

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 07:48 PM IST, Published Date : June 26, 2024/7:48 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बुधवार को कहा कि उसने पवन और सौर परियोजनाओं के लिए अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बिजली खरीद समझौते किए हैं। इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 1,325 मेगावाट है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (सेकी) के साथ 1,025 मेगावाट और गुजरात ऊर्जा विकास निगम लि. (जीयूवीएनएल) के साथ 300 मेगावाट के बिजली खरीद समझौते शामिल हैं। इससे कंपनी के पास कुल उपलब्ध क्षमता 13,600 मेगावाट हो गई है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शरद महेंद्र ने बयान में कहा, ‘‘बिजली खरीद समझौता सामूहिक रूप से हमारी पाइपलाइन क्षमता का 36 प्रतिशत हिस्सा है। यह हमें वर्ष 2030 से पहले 20,000 मेगावाट क्षमता प्राप्त करने के हमारे लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)