जेआरजी ऑटोमोटिव ने जापान स्थित ताकागी सेको के साथ बनाया संयुक्त उद्यम |

जेआरजी ऑटोमोटिव ने जापान स्थित ताकागी सेको के साथ बनाया संयुक्त उद्यम

जेआरजी ऑटोमोटिव ने जापान स्थित ताकागी सेको के साथ बनाया संयुक्त उद्यम

Edited By :  
Modified Date: September 9, 2024 / 12:19 PM IST
,
Published Date: September 9, 2024 12:19 pm IST

मुंबई, नौ सितंबर (भाषा) जेआरजी ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज ने घरेलू बाजार के दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे बनाने के लिए 1.5 करोड़ अमरेकी डॉलर के निवेश से जापान स्थित ताकागी सेको कॉरपोरेशन के साथ एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम बनाया है।

कंपनी के बयान के अनुसार, हरियाणा के सांपला में स्थापित संयुक्त उद्यम सुविधा दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के लिए कलपुर्जे सहित मोटर वाहन घटकों के विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी। भारतीय मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए घटकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ताकागी सेको की उन्नत प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाया जाएगा।

जेआरजी ऑटोमोटिव ने कहा कि संयुक्त उद्यम में करीब 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल होगा, जिसमें से 50 प्रतिशत पहले ही प्राप्त हो चुका है।

जेआरजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन गोयल ने कहा, ‘‘ ताकागी सेको की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य भारतीय मोटर वाहन उद्योग को आगे बढ़ाना और ओईएम के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सहयोग बेहतरीन गुणवत्ता वाले उत्पाद देने में सक्षम बनाएगा जो ‘प्रीमियम’ घटकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ ही रोजगार सृजन के जरिये स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगा।’’

ताकागी सेको कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ताकागी अकिहिरो ने कहा, ‘‘ ताकागी सेको में, हमारी व्यावसायिक रणनीति हमारे घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय राजस्व आधार को मजबूत करने के साथ-साथ हमारे परिचालन को सुदृढ़ बनाने पर केंद्रित है। जेआरजी के साथ यह संयुक्त उद्यम उस रणनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers