जेएनपीटी ने कहा, वधावन बंदरगाह के विकास में किया जा रहा सभी हरित प्रावधानों का अनुपालन | JNPT says compliance with all green provisions being made in development of Wadhawan Port

जेएनपीटी ने कहा, वधावन बंदरगाह के विकास में किया जा रहा सभी हरित प्रावधानों का अनुपालन

जेएनपीटी ने कहा, वधावन बंदरगाह के विकास में किया जा रहा सभी हरित प्रावधानों का अनुपालन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: November 28, 2020 3:15 pm IST

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) देश के प्रमुख कंटेनर बंदरगाह जेएनपीटी ने शनिवार को कहा कि वह वधावन बंदरगाह के विकास में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पूर्व हरित मंजूरी के लिये जारी सभी शर्तों का पालन कर रहा है।

सरकार ने फरवरी में 65,544 करोड़ रुपये के निवेश से महाराष्ट्र में दहानु के पास वधावन में एक नया प्रमुख बंदरगाह स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

इसके लिये एक विशेष उद्देश्य कंपनी (एसपीवी) गठित की गयी है। एसपीवी में जेएनपीटी की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड के पास है।

जेएनपीटी ने बयान में कहा, ‘‘परियोजना के क्रियान्वयन तथा इसके परिचालन में जेएनपीटी, वधावन बंदरगाह तथा इसके आसपास पर्यावरण का संरक्षण, सुरक्षा और इसे बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है।’’

भाषा सुमन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)