पटना, 20 दिसंबर (भाषा) जेके समूह की कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट बिहार के मधुबनी जिले में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष एवं निदेशक अरुण शुक्ला ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भरत हरि सिंघानिया परिवार द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने अपनी प्रस्तावित विनिर्माण इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
शुक्ला ने यहां बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 शिखर सम्मेलन के मौके पर पीटीआई-भाषा से कहा, “हम मधुबनी जिले में 500 करोड़ रुपये के निवेश से एक सीमेंट संयंत्र स्थापित कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले साल ही 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बिहार सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
शुक्ला ने कहा कि कंपनी ने पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और इस संयंत्र की स्थापना के लिए अन्य मंजूरियां प्राप्त कर रही है।
उन्होंने कहा, “हम बिहार के मधुबनी स्थित इस संयंत्र से स्थानीय मांग को पूरा करना चाहते हैं।”
उन्होंने बिहार सरकार को वित्तीय प्रोत्साहन सहित अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए बधाई दी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट की वर्तमान में वार्षिक क्षमता 1.8 करोड़ टन है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसे 2030 तक तीन करोड़ टन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
शुक्ला ने कहा कि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में 1.2 करोड़ अतिरिक्त क्षमता विस्तार की योजना बनाई जा रही है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्पाइसजेट ने स्टैंडर्डएयरो के साथ किया समझौता
2 hours ago