जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 551 करोड़ रुपये पर |

जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 551 करोड़ रुपये पर

जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 551 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : October 25, 2024/8:58 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) जेएंडके बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 551 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 381 करोड़ रुपये रहा था।

जेएंडके बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 3,420 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,954 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय बढ़कर 3,124 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,764 करोड़ रुपये थी।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सितंबर तिमाही के अंत में सुधरकर सकल कर्ज का 3.95 प्रतिशत हो गई, जबकि एक साल पहले 5.26 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए घटकर 0.85 प्रतिशत रह गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1.04 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 14.99 प्रतिशत हो गया, जो सितंबर, 2023 के अंत में 14.53 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)