नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने आज यहां 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में एमएसएमई मंडप का उद्घाटन किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार एमएसएमई मंडप में देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 200 प्रदर्शक भागीदारी कर रहे हैं।
मंडप की मुख्य थीम ‘हरित एमएसएमई’ है, जो इन उद्योगों के व्यवसाय संचालन में स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने पर मंत्रालय के जोर को दर्शाता है।
कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिए मंत्रालय की प्रमुख योजना ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की पूरी जानकारी भी मंडप में दी गई है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर, 2023 को शुरू की थी।
बयान के अनुसार यहां हथकरघा, हस्तशिल्प, कढ़ाई, चमड़े के जूते, खेल और खिलौने, बांस शिल्प, बेंत की वस्तुएं, रत्न और आभूषण, चीनी मिट्टी और मिट्टी के बर्तन, यांत्रिक वस्तुएं जैसे उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)